अमरावती/दि.7- स्थानीय तारखेड़ा परिसर निवासी मनोज सोनी की दो युवकों द्वारा हत्या कर दी. हत्यारोपी गिरफ्तार हो गए. लेकिन हत्याकांड का कारण स्पष्ट नहीं होने से परिसर में भय का वातावरण है. घटना की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की सघन जांच करने ीक मांग भाजपा नेता तुषार भारतीय ने की है. भारतीय ने मनोज सोनी के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की.
तुषार भारतीय ने सोनी परिवार से भेंट कर 1 लाख की आर्थिक मदद का चेक मनोज की विधवा पत्नी को सौंपा. सोनी परिवार को सांत्वना दी. इस समय पूर्व महापौर चेतन गावंडे, प्रशांत शेगोकार, प्रा. संजय तीरथकर, प्रा. रवि कोल्हे, पूर्व नगरसेविका संगीता बुरंगे, बादल कुलकर्णी, प्रणीत सोनी, प्रा. आशीष अतकरे, राजेश गोयनका, राजू मेटे, सुधीर बपोरीकर, विवेक चुटके, मंदार नानोटी, निरंजन दुबे, नीलेश किल्लेदार, संगम गुप्ता, कर्ण धोटे, श्याम साहू, रोहित काले, संतोष माहुरे, सौरभ पिंपलकर, शुभम पांढरे, पवन अकोलकर, हरीश साऊरकर, अनिल पवार, पंकज नेरकर, पदमाकर बहाड़, विनोद ठोसर, अंकुश शिरभाते, श्रेयस सावरकर, लकी शिरभाते, विजय सावरकर, कुणाल नाशनकार, जगदीश बनसोड, गोपाल राजगुरे, वैभव बोबड़े, पांडे, पवन अकोलकर, मंगेश यावले, प्रवीण यावले, रोशन अग्रवाल आदि उपस्थित थे. इस समय तुषार भारतीय ने परिसरवासियों से भी संवाद साधा.