अमरावती प्रतिनिधि/दि. २९ – कोरोना महामारी की वजह से पिछले ७ माह से ट्युशन क्लास बंद है. इसके कारण ट्युशन क्लास संचालकों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है, इससे उभरने के लिए ट्युशन क्लास शुरु करने की अनुमति दे अन्यथा असहयोग आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी कोचिंग क्लास टिचर्स फेडरेशन एन्ड सोशल फोरम ऑफ महाराष्ट्र के अध्यक्ष बंडोपंत भुयार व जिलाध्यक्ष सुनील मानकर ने दी. पिछले सात माह से कोरोना इस वैश्विक महामारी की वजह से ट्युशन क्लास पूरी तरह से बंद है. इस ट्युशन क्लास पर संचालक समेत कई निजी शिक्षक का भरनपोषण चलता है. मगर पिछले सात माह से आय पूरी तरह से बंद पडी है, जिससे सभी की आर्थिक स्थिति बिगड गई है, बैंक का कर्ज व अन्य आर्थिक लेनदेन करना मुश्किल हो चुका है. शासन अब ट्युशन क्लास को सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन कर शुरु करने की अनुमति दें, ऐसा नहीं किया गया तो असहयोग आंदोलन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी विधायक सुलभा खोडके को ज्ञापन सौंपते समय दी गई. इस समय संगठना के राज्य अध्यक्ष बंडोपंत भुयार, जिलाध्यक्ष सुनील मानकर, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाथरे, अंकुश खोडे, गजानन सरोदे, प्रवीण बारंगे, सहसचिव अमोल पाटिल, शहराध्यक्ष राजेंद्र कदम, अंकुश निले, निलेश नागपुरे, प्रवीण दातीर समेत अन्य निजी शिक्षक उपस्थित थे.