अमरावतीमहाराष्ट्र

तुवर जल गई, सोयाबीन पीली पडी

कृषि केंद्र से खरीदे हुए खाद का परिणाम

* किसान ने मांगा मुआवजा
नांदगांव खंडेश्वर/दि.13-तहसील के एक कृषि केंद्र से डीएपी खाद खरीदकर खेत में डालने के बाद कुछ ही दिनेां में खेत की तुवर पूरी तरह जल गई, इसके साथ ही सोयाबीन भी पीली पडने किसान पर संकट आ गया है. नुकसान ग्रस्त किसान ने संबंधित कृषि केंद्र का लाइसेंस रद्द कर मुआवजा मिलने के लिए कृषि अधिकारी से शिकायत की है.तथा न्याय मांगा है. तहसील के किसान जितेंद्र पेंढारकर का चांदुर रेल्वे तहसील अंतर्गत आने वाले बोरी में खेत सर्वे नंबर 154 क्षेत्र 3 हेक्टर 20 आर कृषि भूमि है. इस बार उन्होंने सोयाबीन और तुवर की फसल ली थी. बुआई करते समय नांदगाव खंडेश्वर येथील खंडेश्वर कृषी केंद्र से डीएपी खाद के राम फॉस्फेट कंपनी की पांच बॅग 21 जून को खरीदी थी और बुआई के साथ ही इस खाद का खेत में प्रयोग किया, किंतु कुछ ही दिन में खेत में बोयी फसल पूर्णत: जली हुई दिखाई दी और सोयाबीन भी पीली पडने से किसान हताश हुआ. इस संबंध में उन्होंने तहसील कृषि अधिकारी से शिकायत कर संबंधित कृषि केंद्र का लाइसेंस रद्द की मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया

Related Articles

Back to top button