टीवी स्टार भारत गणेशपुरे होंगे उद्घाटक
सावित्री फुले पत संस्था का परसों श्रीगणेश

* पत्रकार परिषद में मसने, भोजने ने दी जानकारी
अमरावती/दि. 30 – क्रांतिज्योति सावित्रीआई फुले नागरी सहकार पत संस्था अमरावती जिला का उद्घाटन परसों 2 अक्तूबर को दोपहर 3 बजे न्यू कॉटन मार्केट विलास नगर-गाडगे नगर रोड पर स्थित कार्यालय में किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम तेलाई सेलिब्रेशन सभागार में अध्यक्ष एड. नंदेश अंबाडकर की अध्यक्षता में उद्घाटक टीवी स्टार भारत गणेशपुरे के हस्ते होगा. कार्यक्रम में जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार, प्रवीण लोखंडे, गजानन डवरे, भालचंद्र पारिसे, सहायक निबंधक स्वाती गुडधे, अधीक्षक शिल्पा कोल्हे भी प्रमुखता से उपस्थित रहने की जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में पत संस्था संचालकों ने दी. उसी प्रकार प्रमुख अतिथि के रुप में महात्मा फुले बैंक के अध्यक्ष दिलीप लोखंडे, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र आंडे, उपाध्यक्ष प्रमोद कोरडे, संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर, जरुड पत संस्था के अध्यक्ष रामराव वानखडे, हृदय रोग तज्ञ डॉ. राजेंद्र ढोरे, डॉ. प्रशांत गहुकर, डॉ. गौरव खवले, डॉ. अमित मालपे, ‘चल हवा येऊ द्या’ फेम प्रवीण तिखे उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम में सभी से उपस्थित रहने का आवाहन उपाध्यक्ष रामदास मसने, सचिव डॉ. विजय भोजने, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर वाठ, संचालक डॉ. विश्वनाथ कविटकर, ओमप्रकाश अंबाडकर, विनय चौधरी, प्रा. सुरेश यावले, प्रा. प्रदीप शेवतकर, अविनाश मेहरे, मोहन मडघे, राजेश भेले, इंजी. सुभाष गोहत्रे, जितेंद्र मसने, मनोहर इंगले, वनिता खवले, निलिमा लोखंडे, समिति संचालक नीलकंठ यावलकर, डॉ. श्रीकृष्ण गोरडे, अरविंद अकोलकर, योगिता लहाने, प्रवीण मेहरे, राजाभाऊ खवले, भूषण सोनार, मयूर चरपे, सुभाष मालपे, किरण खवले, प्रसिद्ध प्रमुख एड. प्रभाकर वानखडे आदि ने किया है.
* आकर्षक ब्याज पर एफडी
अध्यक्ष नंदेश अंबाडकर ने बताया कि, सावित्रीआई फुले पत संस्था में फिक्स डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दिया जाएगा. उसी प्रकार व्यवसाय ऋण, सोना गिरवी ऋण, होम लोन, प्रॉपर्टी लोन, वाहन खरीदी कर्ज आदि सुविधा रहेगी.