अमरावती/दि.5– राजापेठ के एमएसईबी सेंटर से जुडे व्यंकटेश कालोनी परिसर में अचानक वोल्टेज हाई होने के कारण लगभग 20 घरों के बल्ब फूट गए. वहीं कुछ घरों में टीवी, फ्रिज और अन्य उपकरण जलने की खबर है. यह घटना मंगलवार की सुबह 8.45 बजे से लेकर 9.14 के बीच हुई. एमएसईबी के राजापेठ सेंटर के अंतर्गत आने वाली व्यंकटेश कालोनी में मंगलवार सुबह अचानक वोल्टेज काफी बढने से कई घरों के टीवी, फ्रिज समेत बिजली के अन्य उपकरण जलने की जानकारी मिली, वहीं कई घरों में बल्ब के फूट जाने की भी शिकायतें आयी मिलीं.
सुबह 8.45 से 9.15 बजे के दौरान के व्यंकटेश कालोनी और आसपास के इलाकों के लोग उस वक्त आवाक रह गए, जब उनके घरों का वोल्टेज एकदम हाई हो गया, इस कारण पंखे अचानक तेजी से घूमने लगे. इससे लोग घबरा गए. कुछ घरों के टीवी और फ्रिज समेत बिजली के अन्य उपकरण भी जलने की शिकायतें मिली. वहीं कई घरों में बल्ब के फूट जाने की जानकारी मिली है. हालांकि एमएसईबी ने प्रत्यक्ष रुप से लोगों के घर में पहुंचकर जानकारी हासिल नहीं की है. लोगों ने फोन कर इस बारे में जानकारी दी.