अमरावती

तिवसा पुलिस की सतर्कता से २४ जानवरों को मिला जीवनदान

तीन दिन में दो ट्रक पकडकर ५५ जानवरों को छुडाया

तिवसा प्रतिनिधि/दि.४ – अमरावती-नागपुर हाईवे से तिवसा पुलिस थाने की हद से होकर गुजर रहे एक माल वाहक ट्रक को ३ अगस्त के तडके जांच हेतु रूकवाकर तिवसा पुलिस ने इस वाहन में भरे २४ गोवंश जानवरों को मुक्त कराया. साथ ही इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, दो दिन पूर्व ही तिवसा पुलिस ने एक मालवाहक ट्रक को पकडकर ३१ गौवंश जानवरों की जान बचायी थी. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक एक मालवाहक ट्रक में कई गौवंश जानवरों को लादकर कटाई के लिए नागपुर से अमरावती ले जाया जा रहा है. इस आशय की गुप्त सूचना मिलने के बाद तिवसा पुलिस स्टेशन के एपीआई वाटसर, दीपक सोनालेकर व मंगेश साव ने रात्रीकालीन गश्त के दौरान बुधवार की मध्यरात्री पश्चात गुरूवार को तडके २.३० बजे के आसपास वरखेड फाटे पर एक ट्रक को रूकवाया और उसमें बडी निर्दयता के साथ भरे २४ जानवर बरामद किये. वहीं इससे पहले तिवसा पुलिस ने दो दिन पूर्व मोझरी के निकट एक ट्रक का पिछा करते हुए इस ट्रक से ३३ जानवर बरामद किये थे. जिसमें से दो जानवरों की ट्रक में ही मौत हो चुकी थी. इन सभी ५५ जानवरों को पुलिस की सतर्कता के चलते जीवनदान मिला है और इन सभी जानवरों को केकतपुर के गौरक्षण में सुरक्षित रखा गया है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक रिता उईके के मार्गदर्शन में की जा रही है.

Related Articles

Back to top button