एक तरफ चल रहे थे चौव्वे-छक्के दूसरी तरफ आईपीएल सट्टा
एक आरोपी गिरफ्तार, ७७ हजार का माल बरामद
चांदूर रेलवे/दि. १३ – बीते २२ दिनों से आईपीएल क्रिकेट मैच शुरु है. इस दौरान रविवार की रात मुंबई के खिलाफ दिल्ली का मैच शुरु था. एक तरफ क्रिकेट मैच में चौव्वे-छक्के मारे जा रहे थे. दूसरी तरफ मोबाइल व्दारा ऑनलाइन आर्इंपीएल सट्टा खेला जा रहा था. इसकी खबर मिलते ही चांदूर रेलवे के थानेदार दिपक वानखडे ने अपने टीम के साथ छापा मारकर सट्टा खेलने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए ७७ हजार रुपए का माल बरामद कर लिया है.
राम सुनील वाधवानी (२२, शिवनगर) यह आईपीएल सट्टा खेलते समय रंगे हाथों गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. इन दिनों आईपीएल क्रिकेट मैच पर बडे पैमाने में सट्टा लगाया जा रहा है. चांदूर रेलवे परिसर के सिंधी कैम्प परिसर के शिवनगर में मुंबई इंडियन्स व दिल्ली कैपीटल्स इन दो टीम के बीच मैच शुरु था. इस दौरान आईपीएल सट्टा खेले जाने की जानकारी मिलते ही चांदूर रेलवे पुलिस ने रविवार की रात ९ बजे शिवनगर के घर में छापा मारा. इस समय आरोपी राम वाधवानी मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा खेल रहा था. पुलिस ने राम वाधवानी को सट्टा खेलते रंगे हाथों धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से ७० हजार रुपए कीमत का मोबाइल, ७ हजार रुपए नगद ऐसे कुल ७७ हजार रुपए का माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ कानून ४, ५ के अनुसार कार्रवाई करते हुए चेतावनी देकर छोडा गया. यह कार्रवाई थानेदार दिपक वानखडे के नेतृत्व में एपीआई गिता तांगडे, हेडकाँस्टेबल सुनील तिडके, काँस्टेबल चंद्रशेखर पाठक, शेख गनी की टीम ने की.