अमरावतीमहाराष्ट्र

जुडवा भाई-बहन ने प्रथम व व्दितीय स्थान पर बाजी मारी

गोल्डन किड्स विद्यालय के विद्यार्थी है

प्रतिनिधि/ दि.१७ अमरावती– गोल्डन किड्स माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी जुडवा भाई-बहन वेद पियुष जोशी व ऋचा पियुष जोशी ने शानदार सफलता हासिल करते हुए प्रथम व व्दितीय स्थान हासिल किया. विज्ञान शाखा में वेद ने ९४.४६ और ऋचा ने ९३.८६ प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. वेद और ऋचा मनिबाई गुजराती स्कुल के सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीकांत जोशी के रिश्तेदार है. फुलोर अकादमी व विनसम एडवरटाईजिंग के संचालक पियुष जोशी व केतकी जोशी के बच्चे है. उन्हें मिली सफलता से सभी ओर प्रशंसा की जा रही है. दोनों अपनी सफलता का श्रेय सभी गुरुजन व महाविद्यालय के शिक्षक, दादा-दादी, माता-पिता को देते है. दोनों को चित्रकला पसंद है. इसमें उन्होंने कई पुरस्कार प्राप्त किए है. दोनों भाई, बहन आर्किस्ट्रेक्चर प्रवेश प्रक्रिया की तेैयारी कर रहे है.

Back to top button