अमरावतीमुख्य समाचार

दो फरार ओगले, भुयार दबोचे

एमडी ड्रग्ज प्रकरण

* अपराध शाखा यूनिट की सफलता
अमरावती/दि.2 – विगत सप्ताह बडनेरा से पकडे गए एमडी तस्कर सूरज तिवारी की निशानदेही पर मुंबई के डोंगरी से आरोपी मनीष रमेश बोरिचा को पकडने के बाद अपराध शाखा यूनिट-1 ने प्रकरण में फरार दो आरोपियों को दबोच लिया है. उन्हें कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किए जाने की जानकारी है. पकडे गए आरोपी ने पंकज चंद्रकांत ओगले (40, राम नगर) और धीरज चंद्रकांत भुयार (39, किशोर नगर) का समावेश है. अभी भी एक आरोपी कस्टडी से दूर है. बहरहाल आरोपी के विरुद्ध बडनेरा थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 (ब), 8 (क), 29 के तहत अपराध दर्ज है. यह गिरफ्तारी सीपी रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल के मार्गदर्शन में निरीक्षक आसाराम चोरमले, सहायक पुलिस निरीक्षक मनीष वाकोडे, उपनिरीक्षक प्रकाश झोपाटे, राजूआप्पा, फिरोज, देशमुख, नांदे, निखिल गेडाम, सूरज चव्हाण, विकास गुडधे, निवृत्त काकड, भूषण पदमने, अमोल बहादरपुरे, आकाश कांबले ने की. बता दें कि, शहर में एक के बाद एक एमडी तस्करी के दो प्रकरणों का भांडाफोड हुआ था. जिसमें आरोपियों को ड्रग्ज के साथ पकडा गया. सीपी रेड्डी इस मामले में गंभीर है. व्यक्तिगत रुप से कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस मामले से जुडे प्रत्येक आरोपी के गिरेबान तक पहुंच रही है.

Related Articles

Back to top button