* पुलिस ने भातकुली मार्ग के पांढरी पेट्रोल पंप परिसर में बिछाया था जाल
* डेढ माह पूर्व गौसनगर में छापा मारकर 88 ग्राम एमडी ड्रग्ज व लाखों रुपए बरामद किये थे
अमरावती/ दि.29– नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के गौसनगर में डेढ माह पूर्व छापा मारकर पुलिस ने एक घर से 88 ग्राम एमडी ड्रग्ज, ट्रक, लाखों रुपए नगद बरामद किये थे. परंतु इस मामले में लिप्त दो आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भातकुली मार्ग के पांढरी पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाकर बडे ही शातिराना अंदाज में आरोपी शेख सुफियान व मोहम्मद आवेज को गिरफ्तार कर लिया है.
शेख सुफियान शेख शाहीद (22), मोहम्मद आवेज मोहम्मद लतिफ (25, दोनों गौसनगर) यह दोनों ड्रग्ज के मामले में फरार होने के बाद गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. जानकारी के अनुसार डेढ माह पूर्व नागपुरी गेट पुलिस को गुप्त जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने गौसनगर के एक घर में छापामार कार्रवाई की. इस समय पुलिस को देखते ही आरोपी मोहम्मद आवेज ने पुलिस को धक्का मारकर वहां से भाग निकला था. मौके पर मौजूद महिला आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने घर की तलाशी ली. इस समय पुलिस की बडी मात्रा में 88 ग्राम एमडी ड्रग्ज और लाखों रुपए बरामद किये. जिसकी कीमत 7 लाख रुपए बताई गई है. तब से फरार आरोपी पुलिस की आँख में धुल झोंकते हुए फरारी काट रहे है.
इस दौरान पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने भातकुली मार्ग के पांढरी पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाकर दोनो आरोपियों को सायबर सेल के एपीआई रविंद्र सहारे ने दिये लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. इस कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, डीसीपी मकानदार, एसीपी पूनम पाटील के मार्गदर्शन में थानेदार पुुंडलिक मसराम के नेतृत्व में पीआई राउत, अशोक वाटाणे, बबलू येवतीकर, विक्रम देशमुख, अकील खान, मंगेश लोखंडे, आबिद शेख, संदीप देशमुख, विजय रतोड, राजेश मेटकर का समावेश था.