अमरावतीमुख्य समाचार

9 वर्ष से फरार दो आरोपी गिरफ्तार

राजापेठ पुलिस को मिली सफलता

अमरावती/ दि.4– अलग अलग अपराधों में पिछले 6 और 9 वर्षों से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में राजापेठ पुलिस को सफलता मिली है. शुभम सतिश मालविय (27, पथ्रोट) व अमोल जानराव वाघमारे (28, माताखिडकी) यह गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों के नाम है.
राजापेठ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धारा 381 पकड वारंड के तहत शुभम मालविय पिछले 6 वर्षों से अपना अस्तित्व छिपाकर फरार था. गुप्त सूचना के आधार पर राजापेठ पुलिस ने आरोपी शुभम को उसके गांव पथ्रोट से गिरफ्तार कर लिया. इसी तरह दफा 454, 457, 380 के तहत नामजद अमोल वाघमारे पिछले 9 वर्षों से पुलिस की आंख में धुल झोककर फरार था. इस दौरान पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि अमोल उसके माता खिडकी स्थित घर में हेै. तब पुलिस ने बडे ही चालाकी से जाल बिछाकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक केशव मालवे, कास्टेबल भारत वानखडे, विजय राउत, गणराज राउत की टीम ने की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button