अमरावती

चायना चाकू लेकर घूम रहे दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने वेलकम पाइंट से पीछा कर पंचवटी चौक पर पकडा

अमरावती /दि.7– अपराध शाखा पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान एक बगैर नंबर की मोटर साइकिल से दो लोग भागते हुए दिखाई दिये. इस पर पुलिस ने वेलकम टी पाइंट से पीछा कर पंचवटी चौक पर पुलिस ने आरोपी शेख सलमान व शेख इरफान को धर दबोचा. उनके पास से पुलिस ने एक चायना चाकू और बगैर नंबर की हीरो एक्सट्रींम मोटर साइकिल ऐसे कुल 1 लाख 10 हजार 900 रूपये का माल बरामद किया.
शेख सलमान शेख आतिक (23, यास्मीन नगर) शेख इरफान शेख गफुर (24, गुलिस्तानगर) यह गिरफ्तार किए गये आरोपियों के नाम है. पुलिस ने आरोपियों के पास सेे 900 रूपये कीमत का स्टील का चायना चाकू तथा 1 लाख 10 हजार रूपये कीमत की हीरो एक्सट्रींम मोटर साइकिल ऐसे कुल 1 लाख 10 हजार 900 रूपये का माल बरामद करते हुए गाडगेनगर पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4/25 आर्मएक्ट सहधारा 135 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. यह कार्रवाई में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के आदेश पर पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार चक्रे, पुलिस हवलदार राजेन्द्र काले, देवेन्द्र कोठेकर, मो. सुलतान, दिनेश नांदे, चालक अमोल बहाद्दुरपुरे आदि का समावेश था.

Back to top button