अमरावतीमुख्य समाचार

शराब तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

कार समेत 2.51 लाख का माल बरामद

* ग्राम शिराला रेल क्रॉसिंग के पास की घटना
* गाडगे नगर व वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में दो रेती से लदे ट्रक पकडे
अमरावती/ दि.5– पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने गुप्त सूचना के आधार पर वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम शिराला रेलवे क्रॉसिंग के पास से शराब की तस्करी करते समय एक होंडाई कार पकडी. पुलिस ने अजय गुगलमाने व श्रीकृष्ण इंगले नामक दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. उनके कार में देशी शराब के 37 बॉक्स भरे हुए थे. पुलिस ने कार समेत 2 लाख 51 हजार 820 रुपए का माल बरामद कर दिया. इसी दौरान वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र व गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र से ओवरलोड रेती की ढुलाई कर रहे दो ट्रक भी बरामद कर लिये.
अजय पुुंडलिकराव गुगलमाने (28), श्रीकृष्ण गोंडूजी इंगले (42, दोनों शिराला) यह गिरफ्तार किये गए दोनों शराब तस्करों का नाम है. पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, एक कार में शराब की तस्करी की जा रही है. इसके आधार पर शिराला के रेलवे क्रॉसिंग के पास उन्होेंने होंडाई कार क्रमांक एमएच 01/एसी 1744 को रोककर तलाशी ली. उस कार में 1 लाख 1 हजार 820 रुपए कीमत की 37 बॉक्स देशी शराब लदी हुई थी. पुलिस ने देशी शराब व कार समेत कुल 2 लाख 51 हजार 820 रुपए कीमत का माल बरामद किया. आरोपियों से कडी पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि, वह देशी शराब शिराला निवासी अतुल रामकृष्ण हरडे नामक व्यक्ति की है. विशेष पुलिस दल ने आरोपी समेत माल आगे की कार्रवाई के लिए वलगांव पुलिस के हवाले किया.
इसी तरह गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अमन पैलेस के पास पुलिस ने छापा मारा. इस समय ट्रक चालक मो.नातिक मो.सादीक (32, अन्सार नगर) अपने 14 चका ट्रक क्रमांक एमएच 40/सीडी-4172 में 10 ब्रास रेती लेकर जा रहा था. जबकि उसके पास केवल 7 ब्रास रेती की रायल्टी थी. पुलिस ने ट्रक पकडकर आगे की कार्रवाई के लिए गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया. दूसरी कार्रवाई में वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के शिराला रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास चालक शेख हारुन शेख नूर (42, जमजमनगर) उसके 14 चका ट्रक का माला एमएच 27/बीएक्स 6699 में 15 ब्रास रेती की ढुलाई कर रहा था. जबकि उसके पास 7 ब्रास रेती की ही रायल्टी थी. पुलिस ने ट्रक पकडकर आगे की कार्रवाई के लिए वलगांव पुलिस के हवाले किया.

Related Articles

Back to top button