अमरावती

शराब तस्करी कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार

1 लाख रुपए का माल बरामद

* भाजीबाजार व चैतन्य कॉलोनी में सीपी दस्ते ने मारा छापा
अमरावती/ दि.29– पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने गुप्त सूचना के आधार पर पहले खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के भाजीबाजार परिसर में छापा मारा. यहां अवैध तरीके से शराब ले जा रहे आशिष जोशी नामक तस्कर को पकडकर उसके पास से मोटरसाइकिल समेत 52 हजार 880 रुपए का माल बरामद किया. इसी तरह दूसरी कार्रवाई में फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चैतन्य कॉलोनी में ऋषिकेश राउत नामक आरोपी के पास से 55 हजार 760 रुपए कीमत का माल बरामद किया. दोनों आरोपियों को गागे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस के हवाले किया.
आयुक्त डॉ.आरती सिंह के विशेष दल के सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश इंगले, सूरज चव्हाण, राजिक रायलीवाले, निखिल गेडाम, सुभाष पाटील, जहीर शेख, रणजित गावंडे, रोशन वर्हाडे के टीम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर भाजीबाजार परिसर में छापा मारा. इस समय आरोपी आशिष प्रवीण जोशी (25, खोलापुरी गेट) उसकी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/एएम- 2004 पर टेंगो कंपनी की देशी शराब की 48 बोतल लेकर जा रहा था, जिसकी कीमत 2 हजार 889 रुपए बताई गई. पुलिस ने मोटरसाइकिल समेत 52 हजार 880 रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया.
इसी तरह दूसरी कार्रवाई में फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के चैतन्य कॉलोनी से आरोपी ऋषिकेश नामदेव राउत (27, दस्तुर नगर) अपनी टीवीएस ज्युपिटर मोपेड पर बॉबी संतरा टेंगो कंपनी की देशी शराब की 96 बोतल लेकर जा रहा था, जिसकी कीमत 5 हजार 760 रुपये बताई गई. पुलिस ने मोपेड समेत 55 हजार 760 रुपए का माल बरामद किया. इस तरह पुलिस ने दोनों कार्रवाई में 1 लाख 8 हजार 640 रुपए का माल बरामद कर इस आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए फे्रजरपुरा पुलिस के हवाले किया.

Related Articles

Back to top button