-
पोहरा के जंगल से पकडकर शहर में बेचने जा रहे थे
अमरावती/दि.१४ – छत्री तालाब के समीप स्थित पोहरा जंगल में काफी संख्या में वन्य प्राणी है.दोपहर के वक्त दो युवक जंगल से खरगोश पकडकर शहर में बेचने जा रहे थे. खरगोश तस्करी करने की गुप्त सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस ने दोनों आरोपियों को छत्री तालाब परिसर से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
जितू एकनाथ आगे व राकेश जगदीश प्रजापति (दोनों गोपाल नगर) यह गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर दोनों आरोपियों ने पोहरा के जंगल में जाकर खरगोश पकडा. इसके बाद वे खरगोश को शहर में बेचने के लिए ले जा रहे थे. इस समय पेट्रोलिंग पर रहने वाली पुलिस को टीम को गुप्त जानकारी मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकडकर तलाशी ली. उनके पास खरगोश बरामद हुआ. पुलिस ने पकडने के बाद वन विभाग को जानकारी दी गई. इसके बाद उनके खिलाफ वन विभाग की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.