
अमरावती/दि.5 – आसेगांव पुलिस पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस जिओ मोबाइल टॉवर से 1 लाख 80 हजार रुपए मूल्य वाली 4 नग बैटरियां चुराने के मामले में आसेगांव पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चुराई गई बैटरियां भी बरामद की है. आरोपियों के नाम शेख कलीम उर्फ अलीम शेख महबूब (34, जाफर नगर, नागपुर) तथा रोशन धनराज धोत्रे (26, विकास नगर, कोंढाली) बताए गए है. इन दोनों आरोपियों ने अपने चारपहिया वाहन क्रमांक एमएच-04/डीएन-3414 में चारों बैटरियां रखकर उन्हें चुरा लिया था.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुरेकांत जगदाले के मार्गदर्शन तथा आसेगांव पूर्णा पुलिस स्टेशन के थानेदार राजू सालवे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक संजय उदासी व सतीश प्रधान तथा पुलिस कर्मचारी इजहार, जिजाब, पाटिल द्बारा की गई.