गैस कटर से एटीएम फोडने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
अपराध शाखा के पथक ने मध्यप्रदेश व हरियाणा से लिया हिरासत में
अमरावती/दि.20 – हाल ही में वरुड तहसील अंतर्गत जरुड स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से फोडकर 16.45 लाख रुपए की नगद रकम चुरा ली गई थी. इस मामले की जांच करते हुए स्थानीय अपराध शाखा के दल ने कलिराम लक्ष्मण नागले (35, चकोल, जि. बैतुल) तथा कैलास इंदल पाल (43, बारिच, जि. बैतुल) को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इसमें से एक आरोपी को हरियाणा के परवल जिला अंतर्गत उतावल गांव से तथा दूसरे आरोपी को बैतुल जिले से पकडा गया. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बिना नंबर वाली कार भी बरामद की है. वहीं अब वारदात में शामिल अन्य आरोपियों सहित चुराई गई रकम को खेाजने का काम पुलिस द्बारा किया जा रहा है.
बता दें कि, विगत 15 मई की रात जरुड के छत्रपति चौक स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से फोडकर अज्ञात चोरों ने महज कुछ मिनटों के भीतर साढे 16 लाख रुपए की नगद रकम चुरा ली थी. पश्चात वरुड पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. जिसमें पता चला कि, इस वारदात में प्रयुक्त चार पहिया वाहन 2 दिन पहले मध्यप्रदेश के बैतुल सहित वारदात वाले दिन वरुड शहर में घूमता दिखाई दिया था. इसी दौरान तकनीकी जांच में जुटी स्थानीय अपराध शाखा को पता चला कि, इस तरह की वारदात को मध्य प्रदेश व हरियाणा राज्य के कुछ अपराधियों द्बारा अंजाम दिया जाता है. जिसके बाद सीसीटीवी फूटेज की सहायता लेते हुए पुलिस के दल ने हरियाणा के परवल जिले में जाकर खोजबीन करनी शुरु की. जहां के उतावल गांव से एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढा. जिसकी शिनाख्त पर दूसरे आरोपी को बैतुल से पकडा गया. पुलिस द्बारा की गई पूछताछ ने इन दोनों आरोपियों ने जरुड में एटीएम फोडने की वारदात को लेकर अपनी कबुली दी है.
यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में एपीआई रामेश्वर घोंगडे, पीएसआई संजय शिंदे व नितिन चुलपार तथा पुलिस कर्मचारी त्र्यंबक मनोहर, संतोष मुंदाने, रवींद्र बावने, वलवंत दाभाडे, सुनील महात्मे, शेख अजमत, अमोल केंद्रे, नीलेश डांगोरे, युवराज मानमोटे, रवि वर्हाडे, सागर नाचे, हर्षद घुसे, प्रमोद सिरसाठ व राजेश सरकटे के पथक द्बारा की गई.