अमरावतीमुख्य समाचार
चोरी के उद्देश्य से घुम रहे दो आरोपी गिरफ्तार
साप्ताहिक बाजार व चांदनी चौक, नई बस्ती, बडनेरा की कार्रवाई

अमरावती/ दि.26 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार, नई बस्ती, बडनेरा में शेख आसिफ शेख बसीर नामक 30 वर्षीय आदिवासी नगर निवासी आरोपी रात के अंधेरे में अपना अस्तित्व छिपाकर चोरी करने के उद्देश्य से घुमता हुआ मिला. इसी तरह चांदनी चौक, नई बस्ती बडनेरा परिसर में इंदिरा नगर नई बस्ती बडनेरा निवासी शुभम सूरज धनंजय देर रात के वक्त अंधेरे में मुंह पर कपडा बांधकर चोरी करने के उद्देश्य से घुम रहा था. इस दौरान पेट्रोलिंग कर रही पुलिस उसे वहां घुमने का कारण पुछा, परंतु वह पुलिस को गुमराह करने लगा. इसपर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दफा 122 के तहत कार्रवाई शुरु की है.