अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गौवंश तस्करी के मामले में पकडे गए दो आरोपी

अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी

* ग्रामीण एलसीबी की कार्रवाई
अमरावती/दि.7 – जिले के ग्रामीण इलाकों में बडे पैमाने पर होनेवाली गौवंश तस्करी व विक्री के मामलों की जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने कुर्‍हा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कौंडण्यपुर से मार्डा रोड पर नाकाबंदी कर गौवंश लदे वाहन को पीछा करते हुए पकडा. इस वाहन से 9 गौवंश बरामद करने के साथ ही शेख रेहान शेख हयात कुरैशी (20, अंसार नगर) व शेख रिजवान शेख रफिक (25, नागपुरी गेट) नामक दो आरोपियों को धर दबोचा. वहीं इस समय तीन आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
इस संदर्भ में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा को गुप्त सूचना मिली थी कि, अमरावती जिले से एक इनोवा वाहन गौवंश लाने हेतु वर्धा जिले के आर्वी की ओर गया है. यह जानकारी मिलते ही ग्रामीण एलसीबी के विशेष दल ने कुर्‍हा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कौंडण्यपुर से मार्डा रोड के बीच नाकाबंदी की और इनोवा वाहन क्रमांक एमएच-31/सीएन-8719 को रुकने का इशारा किया. परंतु उक्त वाहन रुकने की बजाए नाकाबंदी तोडकर भाग निकला. ऐसे में पुलिस ने करीब दो किलोमीटर तक पीछा कर उक्त वाहन को पकडने में सफलता हासिल की. जिसके ड्रायव्हर व क्लिनर को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन में लदे 9 गौवंशीय जानवरों को बरामद किया गया. जिनका मूल्य 67 हजार रुपए बताया गया है. वहीं इस समय वाहन में सवार तीन आरोपी मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे.
सभी आरोपियों के खिलाफ कुर्‍हा पुलिस थाने में विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत व ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में विशेष पथक प्रमुख पीएसआई गणेश शिंदे व उनकी टीम द्वारा की गई है.

Back to top button