अमरावतीमुख्य समाचार

कोल्हे हत्याकांड में और दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों की संख्या 4 पर पहुंची

* पानठेले से रखी नजर और फिर दी टीप
* भुर्या पर नागपुरी गेट पुलिस थाने में भी दर्ज है अपराध
अमरावती/ दि.25- मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में अपराध शाखा पुलिस की टीम ने और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके कारण अब गिरफ्तार किये गए आरोपियों की संख्या 4 पर जा पहुंची है. बिस्मिला नगर निवासी अब्दुल तौफिक उर्फ नानू शेख तसलीम और यास्मिन नगर निवासी शोएब खान उर्फ भुर्या साबिर खान यह दोनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. इससे पहले पुलिस ने लालखडी निवासी मुदस्सीर अहमद शेख इब्राहीम तथा सुफियान नगर निवासी शाहरुख पठान हिदायत खान को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को कल शुक्रवार के दिन अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपियों को 28 जून तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. आरोपी भुर्या के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस थाने में भी दफा 324 के तहत मारपीट व हमला करने का अपराध दर्ज है.
पुलिस के समक्ष आरोपियों ने मुंह खोलते हुए बताया कि, आरोपी मुदस्सीर अहमद व शाहरुख पठाण घटना की रात प्रभात चौक पर स्थित कॉर्नर के पानठेले पर खडे होकर मेडिकल व्यवसायी उमेश कोल्हे पर नजर रखे हुए थे. जैसे ही उमेश कोल्हे मेडिकल स्टोअर बंद कर घर की ओर रवाना हुआ, उस समय दोनों आरोपियों ने मोबाइल पर अन्य आरोपियों को कोल्हे के आने की जानकारी दी. उसके बाद आरोपियों ने मौका देखकर चाकू से सपासप वार कर हत्या कर डाली. यह हत्या की घटना लूटपाट के इरादे से या अन्य किसी कारणों के चलते की गई. इसकी जानकारी मुख्य आरोपी गिरफ्तार होने के बाद उजागर होगी. शुक्रवार को पुलिस ने और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कडी पूछताछ शुरु की है.

Related Articles

Back to top button