प्रतिनिधि/ दि.३१
चांदुर रेलवे– घर में सो रहे एक ३० वर्षीय युवक की भर दोपहर हत्या किए जाने की घटना २९ जुलाई को चांदुर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र के शिरजगांव कोरडे में घटी थी. इस मामले में पुलिस ने तेजी से तहकीकात करते हुए एक ही दिन में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. नितेश मंचित पवार (३०, शिरजगांव कोरडे) यह हमले में मरने वाले युवक का नाम है. दिपक रतन पवार (२८, शिवाजी नगर, चांदुर रेलवे) व केवल चौदास भोसले (२३, शिरजगांव कोरडे) यह गिरफ्तार किये गए दोनों हत्यारों का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार मृत नितेश २५ दिन पूर्व नेर तहसील के अकोली स्थित ससुराल गया था. ससुराल में कुछ विवाद होने के कारणा २८ जुलाई को गांव लौटा. उसके बाद २९ जुलाई की सुबह घर के सदस्य खेत में गए थे. इसा. समय आरोपी घर में अकेला ही था. इस समय आरोपी दिपक पवार व नितेश के बीच पुराना विवाद होने के कारण आरोपी केवल भोसले ने मृतक घर में अकेला ही है, ऐसी जानकारी दिपक पवार को दी. इसके बाद दोनों आरोपी नितेश के घर गए. दिपक पवार ने किसी भारी वस्तू से नितेश के सिर पर वार कर उसे मार डाला. इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए. शाम के वक्त यह मामला उजागर हुआ. खबर मिलते ही चांदुर रेलवे पुलिस की टीम वहां पहुंची. घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल ले जायी गई. शुरुआत में हत्या का कोई भी ठोस सबुत पुलिस के हाथ नहीं लगा. थानेदार वानखडे ने दो अलग-अलग टीम बनाकर तहकीकात को गति दी. जिसमें दिपक पवार घटनास्थल आकर गया, ऐसी पुलिस को जानकारी मिली तब संदेह के आधार पर दिपक को उठाया गया. कडी पूछताछ करने पर उसने हत्या करने की बात कबुल की. दूसरा आरोपी केवल भोसले की हलचल पर संदेह होने पर उसे भी पुलिस ने पकडा. उसने दिपक की सहायता करने की बात कबुल की. शिकायतकर्ता कैलाश मंचित पवार (४०)की शिकायत पर पुलिस ने दिपक पवार वे केवल भोसले के खिलाफ दफा ३०२, ३४ के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.