-
पाचोरी में बंदूक का कारखाना शुरु
धारणी/दि. १४ – तहसील मुख्यालय से करीब २०० किलोमीटर दूरी पर मध्यप्रदेश के शेकपुरा गांव में मोहनसिंग भांगडा तथा हिरालाल को खांडवा पुलिस ने बडे ही चालाकी से गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के पास से पांच पिस्तौल बरामद किये हैं. इस कार्रवाई से मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट की सीमा पर पाचोरी से हथियार निर्माण का कारखाना शुरु होने का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में फरार एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के बुर्हाणपुर जिला स्थित शेकपुरा गांव निवासी दोनों आरोपी पाचोरी में पिस्तौल लाकर शहर के ग्राहकों और कुख्यात गुंडों को बेचते थे. इस समय नेपा नगर विधान सभा का उपचुनाव शुरु है. दोनों आरोपियों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार करने से हडकंप मच गया है. खंडवा के शहर पुलिस अधिक्षक ललित गठरे ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया की पाचोरी गांव में बनी पिस्तौल को बेचने के लिए दोनों आरोपी सक्रिय थे. उन दोनों को जोरावारसिंग नामक व्यक्ति हथियार लाकर देता था. जोरावरसिंग की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पिस्तौल पर यूएसए, जापान या स्पेन लिखा जाता था. पाचोरी गांव के सिकलीगर समाज के लोग पिछले ५० वर्ष से अवैध तरीकों से हथियार बेचने का व्यापार करने की जानकारी भी आरोपियों ने दी. गिरफ्तार किये गए आरोपियों के माध्यम से इस मामले में जुडे अन्य आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.