हिवरखेड, शिंदी फाटा पर दो आरोपी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार
ग्रामीण अपराध शाखा की दो दिनों में लगातार तीसरी कार्रवाई
अमरावती/दि.4– ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने मोर्शी थाना क्षेत्र के हिवरखेड और पथ्रोट थाना क्षेत्र के शिंदी फाटा से दो आरोपियों को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो देशी बनावट के कट्टे और दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए है. 2 नवंबर को यह कार्रवाई की गई. 1 नवंबर को एलसीबी के दल ने परतवाडा से ही देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए थे.
स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा का दल मोर्शी थाना क्षेत्र में गश्त लगा रहा था तब उन्हें आरोपी राजेश पंजाबसिंग भादा (34) ने हिवरखेड स्थित उसके घर में देशी कट्टा रखा रहने की जानकारी मिली. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने घर की तलाशी ली तब उसके पास से 25 हजार रुपए मूल्य का देशी कट्टा बरामद हुआ. उसके खिलाफ मोर्शी थाने में मामला दर्ज किया गया. इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई पथ्रोट थाना क्षेत्र में की गई. जहां अंजनगांव सुर्जी निवासी सादिक खान साबीर खान (29) नामक युवक देशी कट्टे के साथ घूमता रहने की जानकारी एलसीबी के दल को मिली. इस जानकारी के आधार पर उसकी शिंदी फाटा के पास तलाशी ली गई. उसके पास से देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. उसके खिलाफ पथ्रोट थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सागर हटवार, नितिन इंगोले, जवान गजेंद्र ठाकरे, रवींद्र बावने, पंकज फाटे, त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सैयद अजमत, नीलेश डांगोरे के दल ने की.