
- कुख्यात आरोपियों पर परतवाडा में ९ अपराध दर्ज है
- राजापेठ क्षेत्र में एटीएम और बार भी फोडा था
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.३ – किसी वारदात को अंजाम देने के चक्कर में घुम रहे दो आरोपियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना मालवीय चौक परिसर में घटी. इन कुख्यात आरोपियों के खिलाफ परतवाडा में ९ अपराध दर्ज है. इससे पहले इन आरोपियों ने राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में एक बार और एटीएम भी फोडा था. देवा उर्फ आकाश उर्फ छोटू मुन्ना इंगले (२६,खापरखुडी, परतवाडा नदी के पास, बजरंगबली मंदिर परतवाडा) व प्रसिक बाबुराव सुखदान (१९, पूर्णानगर समाज मंदिर के पास, तहसील भातकुली)यह दोनोें गिरफ्तार किये गए आरोपियों का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम रात के समय पेट्रोqलग कर रही थी. इस समय उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि परतवाडा पुलिस थाना क्षेत्र में रिकॉर्डधारी कुख्यात आरोपी उसके साथी के साथ मोटरसाइकिल से मालवीय चौक परिसर में आया है. वह हाथ में चाकू लेकर परिसर के लोगों में दहशत फैला रहा है, यह सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इस समय उन्हें आरोपी चाकू लहराकर दहशत फैलाते हुए दिखाई दिया. पुलिस की आने की भनक लगते ही आरोपियों ने भागने का प्रयास किया. आखिर पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने उनके पास से एक लोहे का चाकू और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली. आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह मोटरसाइकिल उन्होंने २०-२५ दिन पहले अमरावती स्थित गजानन मंदिर के पास से घुमने के लिए चुराई थी. पुलिस ने हथियार रखने के लिए दफा ४/२५ व संचारबंदी की धारा १८८ के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इस बारे में पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ परतवाडा पुलिस थाने में ९ अपराध दर्ज है. वे रिकॉर्डधारी कुख्यात अपराधी है. उन्हीं आरोपियों ने कुछ दिन पहले राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में एक एटीएम फोडा था. इसी पुलिस थाना क्षेत्र में बिअर बार भी फोडा था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई थानेदार विवेक राउत के मार्गदर्शन में पीएसआई राजेंद्र चाटे, पुलिस हेडकाँस्टेबल अ.कलाम, रमेश qनभोरकर, गजानन ढेवले, सागर ठाकरे, अमोल यादव, विनोद मालवे की टीम ने की है.