अमरावतीविदर्भ

दो मुहे सांप की तस्करी में आरोपी जमानत पर रिहा

(Two faced snake) वन विभाग ने प्रवीण नगर में मारा था छापा

ऑडिओ रिकॉर्डिंग की वन विभाग व्दारा की जा रही जांच

प्रतिनिधि/ दि.२२

अमरावती – दो मुह वाले सांप की तस्करी की खबर मिलने पर वन विभाग ने प्रवीण नगर के एक मकान में छापा मारा था. इस मामले में वन विभाग की टीम ने युवक को हिरासत में लिया मगर घटनास्थल से किसी तरह का सांप बरामद नहीं हुआ. अदालत ने आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है, ऐसी जानकारी यहां के वन अधिकारी धुमाले ने दी.

अंकित घाडगे (२१ प्रवीण नगर) के गिरफ्तारी के बाद जमानत पर छोडे गये दो मुहे सांप की तस्करी के मामले के आरोपी का नाम है. अंकित के मोबाइल में तस्करी संबंधित ऑडिओ रिकॉर्डिंग की वन विभाग जांच कर रहा है. दो मुह वाले सांपों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत है. उस वजह से इन सांपों की बडे पैमाने पर तस्करी होती है. वन विभाग को गुप्त जानकारी मिली थी कि प्रवीण नगर में अंकित नामक व्यक्ति सांप की तस्की कर रहा है, जिसके आधार पर वन विभाग की टीम ने अंकित के घर में छापा मारा, लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला. अंकित के मोबाइल में दो मुह वाले सांप की डील से संबंधित ऑडिओ रिकॉर्डिंग होने की जानकारी वन विभाग को मिली है, इस वजह से वन विभाग ने अंकित को हिरासत में लेकर मोबाइल जप्त किया. ऑडिओ क्लिप प्रयोग शाला में जांच के लिए भेजी जाएगी. वन अधिकारी धुमाले ने बताया कि पूछताछ के बाद अंकित को अदालत में पेश किया गया था.अदालत ने फिलहाल अंकित को जमानत पर छोड दिया है. दोनों विभाग की टीम इस मामले की तहकीकात में जूटी है.

Related Articles

Back to top button