अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – गुप्त सूचना के आधार पर राजापेठ पुलिस ने दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इतना ही नहीं तो उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. एक चोर को गद्रे चौक और दूसरे को चवरे नगर परिसर से गिरफ्तार किया गया. नानू उर्फ नेहाल अनिल गायधरे (२६, झंडाचौक) व गोपाल मधुकर थोरात (३०, चवरे नगर) यह गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों के नाम है. राजापेठ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नानू उर्फ नेहाल गायधरे ने मोटरसाइकिल चोरी कर मोटरसाइकिल उसके घर में रखी है. इसपर पुलिस ने उसकी खोज करते हुए गद्रे चौक परिसर से गिरफ्तार कर लिया. नानू उर्फ नेहाल से कडी पूछताछ करने पर उसने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबुल करते हुए चोरी की घटना में उसके साथ गोपाल थोरात का भी हाथ होने की बात बताई. इसके बाद पुलिस ने गोपाल थोरात को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से २५ हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/एयु ०९४४ बरामद की. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव, सहायक पुलिस आयुक्त सुहास भोसले के मार्गदर्शन में थानेदार निलीमा आरज, थानेदार किशोर शेलके के नेतृत्व में पुलिस हेडकाँस्टेबल राजेश राठोड, किशोर महाजन, अतुल संभे, दानिश शेख, राहुल ढेगेकर, अमोल खांडेझोड की टीम ने की.