अमरावती/दि.4 – स्थानीय पुराना बायपास रोड स्थित जश्ने बार में विगत 22 नवंबर की रात हुई चोरी की वारदात की जांच करते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा-2 ने यवतमाल में रहनेवाले सुरेश उर्फ जादु, शेडयापिश्या नरेंद्र मलांडे (20, आठवडी बाजार) तथा शंकर रामराव घुडसे (35, चिखली, तह.आर्वी) को हिरासत में लिया है. जिन्होंने जश्नेबार में हुई चोरी के साथ ही सेंधमारी व वाहन चोरी के 5 मामलों को लेकर कबूली दी. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 62 हजार रूपए का माल जब्त किया.
इन दोनों आरोपियों ने अमरावती के राजापेठ, खोलापुरी गेट, फ्रेजरपुरा व गाडगेनगर पुलिस थानों में एक-एक चोरी तथा यवतमाल के लोहारा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. ऐसे में अब दोनों आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा युनिट-2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले के नेतृत्व में एपीआय महेश इंगोले, पीएसआय राजकिरण येवले व पुलिस कर्मी राजेंद्र काले व संजय वानखडे, जावेद अहमद, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, एजाज शहा, संग्राम भोजने, चेतन कराले, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, नीलेश बंजारी एवं चालक संदीप खंडारे के पथक द्बारा की गई.