अमरावतीमुख्य समाचार

सेंधमारी व वाहन चोरी के दो आरोपी धरे गए

5 थाना क्षेत्र में 7 वारदातों की दी कबूली

अमरावती/दि.19 – अमरावती शहर में आये दिन हो रही सेंधमारी व वाहन चोरी के मामलों की जांच पडताल करते हुए शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में क्रिमिनल इंटेलिजन्स युनिट यानि सीआईयू के पथक ने 2 चोरों को धर दबोचा. जिन्होंने पीसीआर के दौरान अमरावती शहर के पांच पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी की 7 वारदातों को लेकर कबूली दी. साथ ही दोनों चोरों के पास से करीब 2 लाख 51 हजार रुपए का माल जब्त किया गया.
इस संदर्भ में शहर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पकडे गए आरोपियों के नाम तेजस संजय दरेकर (21, रवि नगर, परतवाडा) तथा रोशन किरण सरदार (27, रवि नगर, परतवाडा) है. जिन्हें उनका एक दोस्त अमरावती शहर में रहकर बंद पडे मकानों के बारे में जानकारी दिया करता था और फिर यह दोनों आरोपी रात के समय अमरावती शहर में आकर बंद मकानों को निशाना बनाते हुए चोरी करते थे. साथ ही दिन के समय दुपहिया वाहन चुराते थे. इन दोनों चोरों ने राजापेठ, बडनेरा, गाडगे नगर, नांदगांव पेठ व फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को लेकर कबूली दी है. इसके साथ ही इन दोनों चोरों के पास से तीन दुपहिया वाहन सहित सोनी कंपनी का डीएसएलआर कैमरा व टाईटल गोल्ड की घडी बरामद करते हुए जब्त की गई.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में सीआईयू के प्रभारी एपीआई महेंद्र इंगले, पीएसआई गजानन राजमल्लू, एएसआई विनय मोहोड, पोहेकां सुनील लासूरकर, नापोकां जहीर शेख व अतुल संभे, पोकां राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर द्वारा की गई है.

Related Articles

Back to top button