अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दर्यापुर में सेंधमारी करनेवाले दो आरोपी धरे गए

देशी दारु की दुकान, ज्वेलरी शोरुम व जिनिंग में की थी चोरी

* ग्रामीण एलसीबी शाखा ने जालना से लिया हिरासत में
* आरोपियों ने कई वारदातो को लेकर दी कबूली
अमरावती/दि. 25 – विगत 21 जुलाई की रात दर्यापुर शहर स्थित देशी दारु की दुकान तथा एक ज्वेलरी शोरुम सहित जिनिंग फैक्टरी में शटर व ताला तोडते हुए करीब डेढ लाख रुपए के माल पर हाथ साफ करनेवाले दो आरोपियों को ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने कडी मशक्कत के बाद जालना से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.
दर्यापुर शहर में एक ही रात के दौरान घटित चोरी व सेंधमारी की तीन वारदातो को बेहद गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने इसकी जांच का जिम्मा ग्रामीण एलसीबी को सौंपा था. तथा एलसीबी के पथक ने अमरावती, अकोला व यवतमाल जिले में विविध स्थानों के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते हुए आरोपियों की खोजबीन करनी शुरु की. इस दौरान मुखबीरो के जरिए मिली गुप्ता सूचना के आधार पर ग्रामीण एलसीबी के दल ने जालना के पाचनवडगांव में रहनेवाले गजानन सोपानराव शिंगाडे को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें पहले तो टालमटोलवाले जवाब दिए और बाद में बताया कि, उसने अपने साथीदार राहुल तुलजासिंह राजपूत (22, मंगलबाजार, लोधी मोहल्ला, जालना) सहित अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर यवतमाल जिले के करंजी से बोलेरो पिकअप वाहन चुराने के साथ ही मारेगांव स्थित दो दुकानो में चोरी की. पश्चात अमरावती जिले के एक गांव पहुंचकर बोलेरो पिकअप वाहन को छोड दिया और टाटा सुमो को चुराया. जिसके बाद टाटा सुमो से दर्यापुर जाकर वहां देशी दारु की दुकान, ज्वेलरी शोरुम व जिनिंग फैक्टरी में चोरी की. इसके बाद वे अकोट शहर पहुंचे और गैस गोडाऊन में चोरी करने के साथ ही टाटा सुमो को वहीं पर छोडते हुए लाल रंग की तवेरा चुराकर उससे जालना वापिस पहुंचे. विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, इन तमाम वारदातो को अंजाम देते समय चोरो ने हर जगह से सीसीटीवी कैमरो के डीवीआर बॉक्स को भी चुरा लिया था. यह जानकारी मिलते ही ग्रामीण एलसीबी के पथक ने गजानन शिंगाडे की निशानदेही पर राहुल तुलजासिंह राजपूत को जालना के शिवाजी चौक से गिरफ्तार किया. साथ ही दोनों आरोपियों के पास से 9 हजार 250 रुपए नकद सहित चोरी की वारदातो में प्रयुक्त साहित्य को भी जब्त करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए दर्यापुर पुलिस से हवाले कर दिया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद व अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण एलसीबी के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआय नितीन इंगोले व पुलिस कर्मचारी त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सुधीर बावने, सैयद अजमत, नीलेश डांगोरे, पंकज फाटे, दिनेश कनोजिया, श्याम मते, रितेश वानखडे व चेतन गुल्हाने के पथक द्वारा की गई.

Related Articles

Back to top button