दिन दहाडे लूट के दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे
अपराध शाखा यूनिट-1 के दल ने लिया हिरासत में

* कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रिया टॉकीज के पास हुई थी लूटपाट
अमरावती/दि.9- स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रिया टॉकीज के पास दुपहिया पर सवार मंगेश काले (26, पवन नगर) नामक युवक को शाम 5.30 बजे के आसपास कुछ लोगों ने दिनदहाडे लूट लिया था तथा 2 लाख 75 हजार 320 रुपए से भरी बैग लेकर फरार हो गये थे. इस मामले की जांच करते हुए अपराध शाखा यूनिट-1 के दल ने विगत दिनों एक नाबालिग सहित कुणाल राजकुमार बत्रा (22, दस्तूर नगर) को गिरफ्तार किया था. वहीं अब इस मामले में साकीब शहा तौसिफ शहा (23, कबीर नगर) व आजाद खान नूर खान (19, कबीर नगर) नामक अन्य दो आरोपियों को भी अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. जिन्हें आगे की जांच के लिए सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर व गणेश शिंदे, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त गणेश बचाटे, राजापेठ विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई मनीेष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले व अलीमोद्दीन खतीब, नापोकां नाजीमोद्दीन सैयद, विकास गुडधे व सचिन भोयर, पोकां सूरज चव्हाण व निखिल गेडाम, चालक अशोक खंगार व किशोर खेंगरे तथा साइबर पुलिस स्टेशन के एपीआई अनिकेत कासार, पोहेकां निखिल माहोरे व मपोकां सुष्मा आठवले द्वारा की गई है.