अमरावती

तीन लाख की धोखाधडी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

राजापेठ पुलिस ने नागपुर से अमरावती लाया

अमरावती प्रतिनिधि/दि. २८ – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में अब्दुल सादीक व परवेज रउफ देशमुख नामक बुलढाणा के दो ठेकेदारों ने तीन माह पूर्व राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में २ लाख ९८ हजार ५०० रुपए का चेक देकर धोखाधडी की थी. फिलहाल दोनों आरोपी नागपुरी की जेल में थे. इसकी सूचना मिलते ही राजापेठ पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रोड्युस वारंट के तहत गिरफ्तार कर अमरावती लाया है.

Back to top button