लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच यूनिट-2 की कार्रवाई

* 80 हजार रुपए का माल जब्त
अमरावती /दि.21– बियाणी कॉलेज में वाकिंग के लिए जा रहे मानकलाल सोमानी के गले से सोने की चैन खींचने के प्रयास में असफल रहने पर मोबाइल लेकर भागने और कंवर नगर की तरफ जा रही महिला के पास से मोबाइल छीनने के मामलों का अपराध शाखा की यूनिट 2 ने खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से 80 हजार रुपए का माल भी जब्त किया है.
उल्लेखनीय है कि, राजापेठ थाने में 4 मई को मानकलाल सोमानी ने बियाणी कॉलेज रोड पर मोबाइल छीनने की शिकायत दर्ज करवाई थी. इसी प्रकार 4 मई को ही कंवर नगर की तरफ जा रही एक महिला के हाथ से भी मोबाइल छीनने की शिकायत दर्ज हुई थी. इन मामलों में अपराध दर्ज होने के बाद अपराध शाखा की यूनिट 2 ने समांतर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान यूनिट 2 को पता लगा कि इस वारदात को केशव महेश नारायणी (19, मधुसूदन कॉलोनी) व संजय श्रावण खीची (20, दशहरा मैदान मंदिर के पीछे) ने अंजाम दिया है. पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में लेकर जब कडी पूछताछ की गई, तो दोनों ने उक्त दोनों अपराधों को कबूल कर लिया. इसके आधार पर पुलिस ने दोनों के पास से पोको कंपनी का 10 हजार का मोबाइल और रेड मी कंपनी का 10 हजार का मोबाइल और अपराध में प्रयुक्त एमएच-27/डीक्यू-9249 क्रमांक की हीरे स्प्लेंडर मोटर साइकिल सहित 80 हजार रुपए का माल जब्त किया है.
पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, कल्पना बरवाकर और सागर पाटिल के मार्गदर्शन में और पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार, सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिकेत कसार (साइबर), पुलिस उपनिरीक्षक संजय वानखड़े के नेतृत्व में, पुलिस आयुक्त महेंद्र येवातिकर, दीपक सुंदरकर, गजानन धवले, आस्तिक देशमुख, मनोज तोसर, संग्राम भोजने, मंगेश शिंदे, चेतन कराडे, राजिक रेलीवाले, सागर ठाकरे, योगेश पवार, विशाल वाकपंजर, संदीप खंडारे, चेतन शर्मा, राहुल दुधे, महिला पुलिस कांस्टेबल सुषमा आठवले ने यह कार्रवाई की.