-
सात आरोपी अंधेरे में भागने में सफल
-
हिवरखेड के पास की घटना
अमरावती प्रतिनिधि/दि. 12- बीते तीन माह में दो मुंहे (मांडुल) सांप की तस्करी किये जाने की घटनाएं लगातार उजागर हो रही हैं. ऐसी ही एक घटना अकोट तहसील के हिवरखेड स्थित इसार पेट्रोल पंप (Isar Petrol Pump) के पास उजागर हुई. वन विभाग के अमरावती सायबर क्राइम सेल (Amravati Cyber Crime Cell) ने छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. उनके पास से दो मुंहें सांप समेत तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. जबकि अंधेरे का लाभ उठाते हुए सात आरोपी भागने में सफल हुए.
अमोल महादेव हिवराले (28), लक्ष्मण उर्फ सोनू राजू खिरोलकर (22, दोनों वडोदा, तहसील मुक्ताई नगर, जिला जलगांव) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. जानकारी के अनुसार मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट अमरावती के सायबर क्राईम सेल को मौजा जलगांव के पास दो व्यक्ति दो मुंहा सांप की तस्करी करते हुए बेचने की तैयारी में है, ऐसी गुप्त सूचना मिली. जिसके अनुसार मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट सायबर क्राईम सेल के अधिकारी व अकोट वन्यजीव विभाग के अधिकारियों ने हिवरखेड स्थित पेट्रोल पंप के पास जाल बिछाकर शाम करीब 6.30 बजे आरोपी अमोल हिवराले व लक्ष्मण खिरोलकर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. घटनास्थल पर आरोपियों के पास से मांडूल प्रजाति का सांप और तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई. इस मामले में अन्य सात आरोपी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे.
आरोपियों को प्रथम श्रेणी न्यायालय तेल्हारा के समक्ष पेश किया गया. अदालत ने 13 अक्तूबर तक दोनों आरोपियों को वन कस्टडी में रखने के आदेश दिये है. मामले की तहकीकात जांच अधिकारी विश्वनाथ चव्हाण, अप्पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एम.एस. रेड्डी, अकोट के उपवन संरक्षक एस.नवकिशोर रेड्डी के मार्गदर्शन में कर रहे है. यह कार्रवाई विभागीय वन अधिकारी मनोज खैरनार, सहायक वनसंरक्षक लक्ष्मण आवारे, वन परिक्षेत्राधिकारी प्रवीण पाटिल, क्राईम सेल के वन रक्षक आकाश सारडा, आर.जे.आडे, आर.आर.ठवकर, बलिराम सरकटे, अतिफ हुसैन, एन.वी.अंबोरे की टीम ने की.