
अमरावती प्रतिनिधि/दि. १७ – चाय कैंटींग चलाने वाली महीला का हाथ पकडकर अश्लिल बाते करते हुए छेडखानी करने वाले बिहार व उत्तर प्रदेश के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में घटी. बच्चुकुमार सुरेशqसग यादव (३८, पाटलीपुरा, जिला पटना, राज्य बिहार) व जयप्रकाश रमाकांत सिंग राजपुत (३५, आदर्श नगर, सागर पाली, जिला बालिया, राज्य उत्तरप्रदेश) यह दोनों गिरफ्तार किये गये आरोपियों का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महीला की चाय कैंटींग है. १५ अक्टूबर की शाम बच्चुकुमार व रमाकांत सिंह ने महीला की चाय कैटींग में पहुंचे. महीला से कुछ सामग्री लेने के बाद रुपये नहीं दिये. बाद में देने का कहकर निकल गये. उसके बाद दोनों आरोपी फिर चाय कैंटींग पर आये. आरोपी जयप्रकाश ने महीला का हाथ पकडा और आरोपी बच्चुकुमार ने कहा कि, साथ में चल तुझे रुपये देते है. ऐसा कहते हुए दोनों आरोपियों ने महीला के साथ अश्लिल छेडखानी की. इस शिकायत पर वलगांव पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा ३५४, ३४ के तहत अपराध दर्ज कर दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.