अमरावती/दि.20 – विगत 18 जुलाई की रात अंजनगांव के सावकारपुरा स्थित जैन मंदिर का ताला-कुंडी तोडकर अज्ञात आरोपियों ने 6 हजार रुपए नगद तथा 15 हजार रुपए मूल्य वाला चांदी का छत चूरा लिया था. साथ ही उसी रात धनेगांव निवासी सुनील येवले के घर का कडीकोंडा तोडकर 1 लाख 36 हजार 800 रुपए नगद सहित 1 लाख 61 हजार रुपए का साहित्य चुराया गया था. इन दोनों मामलों में अंजनगांव पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की थी. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने अपराध शाखा को भी मामले की जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद अपराध शाखा एवं अंजनगांव पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए 12 घंटें के भीतर 2 आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया. जिनके नाम सलीम उर्फ सल्लू भुरे खान नूर खान पठान (47, बैतुल) तथा सलीम उर्फ गोकुल राजू उईके (51, बैतुल) बताए गए है. इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए 43 हजार 570 रुपए नगद सहित 1 लाख 23 हजार 670 रुपए का माल बरामद किया गया है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, अंजनगांव के उपविभागीय पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन तथा अंजनगांव के थानेदार दिपक वानखडे व अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पीएसआई संजय शिंदे एवं पुलिस कर्मचारी त्र्यंबक मनोहर सुनील महात्मे, विजय शेवतकर, सैय्यद अजमत, नीलेश डांगोरे, सचिन मिश्रा, जयसिंह चव्हाण, विशाल थोरात व शुभम मार्कंड के पाथक द्बारा की गई.