अमरावतीमहाराष्ट्र

वाहन चोरी के दो आरोपी दबोचे

जब्त की स्प्लेंडर बाइक

अमरावती /दि.6– बडनेरा के थानेदार पुनीत कुलट ने कुंदन मेश्राम द्वारा दर्ज बाइक स्प्लेंडर चोरी की घटना को गंभीरता से लिया और उनके मार्गदर्शन में दो आरोपियों को बाइक सहित दबोचने में पुलिस टीम सफल रही है. आरोपियों रवि किसन खडसे और गोपाल मधुकर थोरात हैं. यह कार्रवाई दुय्यम निरीक्षक प्रफुल्ल गीते, डीबी प्रमुख तुषार गावंडे, अंमलदार प्रमोद गुडधे, हेकां घनश्याम यादव, प्रवींद्र राठोद्ब प्रवीण ढेंगेकर, इरफान रायलीवाले, शशिकांत शेलके, विशाल पंडित, रामकृष्ण कांगले ने की.
जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल को कुंदन मेश्राम की होंडा बाइक एमएच-27/बीवाय-5573 चोरी हो गई. आठवडी बाजार की घटना होने से कुंदन ने बडनेरा थाने मेें रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस दल ने बाइक चोरों को खोजना शुरु किया. दोनों आरोपी गोपाल और रवि बाइक के साथ पकडे गये.

 

Back to top button