अमरावतीमहाराष्ट्र

मोर्शी में अवैध शराब बिक्री कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार

83400 रुपए का माल जब्त

* स्थानीय अपराध शाखा अमरावती ग्रामीण की कार्रवाई
मोर्शी/दि.30– स्थानीय अपराध शाखा अमरावती ग्रामीण द्वारा मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में सरकारी अस्तपाल मार्ग पर 29 को पेट्रोलिंग करते दौरान अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पकडा. तथा उनके पास से कुल 83 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया.
मोर्शी थाना क्षेत्र में बिना लाइसेंस के देशी-विदेशी शराब का परिवहन करने की गोपनीय जानकारी पुलिस को मिली थी.

29 मार्च को पुलिस स्टेशन मोर्शी क्षेत्र में गश्त के दौरान आरोपी अर्पित शामू परतेती (20 ) और रूपेश किशोर चव्हाण (32) दोनों गिट्टी खदान मोर्शी निवासी सरकारी अस्पताल मोर्शी के सामने वाली सडक पर अपनी मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से देशी-विदेशी शराब का परिवहन करते हुए पाए गए. उक्त आरोपी के कब्जे से देशी शराब की 180 मिली 144 बोतलें जिनकी कीमत 14400 रुपए, 100 बोतल 90 मिली सहित दुपहिया एमएच 27-सीएच-2602 ऐसा कुल 83 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया गया. इन आरोपी को प्रोत्साहित करने वाले आरोपी विनोद जाधव (समर्थ नगर) के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम की धारा 65 (ए) (ई), 81 के तहत कार्रवाई की गई. विनोद जाधव फरार है. पकडे गए दो आरोपियों को पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है.

यह कार्रवाई स्थानीय अपराध शाखा अमरावती ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में पीएसआई नितिन चुलपार, एचसी गजेंद्र ठाकरे, भूषण पेठे, पीसी पंकज फाटे व चालक मंगेश मानमोडे ने की.

Related Articles

Back to top button