अमरावतीमहाराष्ट्र

15 पिस्टल के साथ दो आरोपी धरे गए

मेलघाट की सीमा पर एमपी पुलिस की कार्रवाई

* पाचोरी गांव का अवैध शस्त्र कारखाना सील
धारणी/दि.28– धारणी तहसील की सीमा पर स्थित खकनार गांव के पास पांगरी रोड पर हिरचंद कोरकू (21) नामक कुख्यात को बुरहानपुर पुलिस के दल ने गिरफ्तार कर लिया. इस घटना से राज्य की सीमा पर अवैध शस्त्र का कारखाना और बिक्री खुलेआम शुरु रहने की बात उजागर हुई है.
मेलघाट क्षेत्र के टाईगर प्रोजेक्ट की सीमा पर स्थित पाचोरी गांव में बंदूक, देशी पिस्टल सहित मैग्झीन तैयार होती है. जंगल का लाभ उठाते हुए सिकलीगर लोग अवैध कारखाने चलाते है. 26 अगस्त को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में नेपानगर उपविभागीय पुलिस अधिकारी निर्भयसिंग अलावा तथा खकनार के थानेदार अभिषेक जाधव और विशेष दल ने पांगरी रोड पर जाल बिछाकर लखन बालू उर्फ हिरचंद कोरकू (21) को 5 पिस्टल के साथ पकड लिया. हिरचंद द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पाचोरी गांव में छापा मारकर सरबत भजनसिंग सिकलीगर (45) को कब्जे में लिया. तलाशी के दौरान घर के पीछे वाडे में 10 पिस्टल जब्त की गई. साथ ही शस्त्र बनाने का कारखाना भी सील कर दिया. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 15 पिस्टल और शस्त्र तैयार करने का साहित्य सहित कुल 2 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है. इसके अलावा पाचोरी गांव के घर से अपूर्ण पिस्टल, साहित्य, मैग्झीन सहित विविध टुल्स कब्जे में लिए गए है. कुल जब्त माल की कीमत 2 लाख 45 हजार रुपए बताई गई है. राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी रहते सीमा पर अवैध शस्त्रों का जखीरा बरामद होने से खलबली मच गई है.

 

Related Articles

Back to top button