* नांदगांव टोल नाका परिसर में पुलिस ने मारा छापा
अमरावती/ दि.24– नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र टोल नाका रोड से दो व्यक्ति कत्ल हेतु बेचने के लिए गौवंश लेकर जा रहे है, ऐसी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा. पुलिस ने कुरैशी नगर नांदगांव पेठ निवासी शेख शब्बीर व शेख रउफ नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 2 लाख 32 हजार रुपए कीमत के 38 बैल अपने कब्जे में लेकर जीवनदान दिया. मवेशियों को गौवंश सुरक्षित पहुंचाया गया.
शेख शब्बीर वल्द शेख अब्दुल (55) व शेख रउफ वल्द शेख भुरु (50, दोनों कुरैशी नगर, साप्ताहीक बाजार, नांदगांव पेठ) यह गौवंश की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने नांदगांव पेठ गांव के नदी के किनारे से टोल नाके की ओर जाते समय आरोपी शेख शब्बीर व शेख रउफ को रोककर उनसे पूछताछ की. आरोपियों ने बताया कि कल जुम्मा है. इस वजह से मवेशियों के ठेकेदार गुलाब हसन शेख मन्नान (साप्ताहीक बाजार, नांदगांव पेठ) ने 2 लाख 32 हजार रुपए कीमत के 38 बैल कत्ल कराने हेतु बेचने के लिए बडनेरा लेकर जाने का कहा है. इस वजह से वे कत्ल के लिए गौवंश लेकर जा रहे है, इसपर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ दफा महाराष्ट्र पशुसंवर्धन अधिनियम 1976 की धारा 5, महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण सुधार अधिनियम 1995 की धारा 5 अ महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण सुधार अधिनियम की धारा 5 (ब) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.