लाखों रुपए का तेल चुराकर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
टैंकर के नदी में उलट जाने का किया था नाटक
अमरावती /दि.12– विगत दिनों तलेगांव दशासर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घुईखेड गांव के पास चंद्रभागा नदी के पुल से एक टैंकर उलटकर नदी में गिर जाने की घटना घटित हुई थी. पश्चात पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि, यह कोई हादसा नहीं, बल्कि जानबूझकर ट्रक उलटाने की घटना थी. साथ ही ट्रक को उलटाने से पहले 25 मैट्रीक टन तेल की परस्पर विक्री करते हुए 23 लाख 25 हजार की रकम का अपहार किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही चुराए गए तेल की विक्री से कमाई गई 8 लाख रुपए की रकम तथा एक टैंकर व क्रेटा कार ऐसे कुल 38 लाख रुपए के माल को जब्त किया. वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय घुइखेड़ में चंद्रभागा नदी की पुलिया पर खाद्य तेल के टैंकर का झूठा हादसा बताकर उसमें भरा 25.960 मेट्रिक टन राइज ब्रांड तेल बहने की जानकारी देकर उस तेल की चोरी करके बेचने की शिकायत रामदेव बाबा सॉल्वेंट प्रा.लि. ब्रह्मपुरी के पर्सनल मैनेजर ने तलेगांव पुलिस स्टेशन में ट्रांसपोर्ट मालिक, ट्रक चालक, मालिक के खिलाफ 21 दिसंबर 2023 को दर्ज कराई थी. जिसके बाद तलेगांव दशासर पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस को सुनायी गई कहानी में गड़बड़ नजर आते ही कुछ बातों पर संदेह व्यक्त हुआ. जहां रामदेव बाबा सॉल्वेंट प्रा. लि. के पर्सनल मैनेजर शेख जाहिद हुसैन हबीब शेख (53, ब्रह्मपुरी, चंद्रपुर) से दर्ज शिकायत के संदर्भ में फोन द्वारा संपर्क किया तथा टैंकर चालक इंद्रजीत यादव से जांच कर अधिक जानकारी प्राप्त की. जानकारी में पता चला कि, उस चालक ने टैंकर क्र. एमएच12- क्यूडब्ल्यू-0875 की दुर्घटना फर्जी होने व चालक इंद्रजीत राजनाथ यादव (39, सुल्तानपुर, उ.प्र.) व ट्रांसपोर्टर टैंकर मालिक दिलीप कुमार यादव (50, न्यू मुंबई) ने मिलकर साजिश के तहत उक्त टैंकर से 25 मेट्रिक टन राइज ब्रांड खाद्य तेल (कीमत 23,25,720 रुपये) की अन्यत्र बिक्री कर तेल कंपनी के मालिक से विश्वासघात कर यह हेराफेरी करने का मामला सामने आया. शिकायतकर्ता जनरल मैनेजर शेख जाहिद हुसैन हबीब शेख की शिकायत पर यह मामला प्रकाश में आया तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की थी.
तलेगांव के थानेदार रामेश्वर धोंडगे व टीम ने तकनीकी जांच करके गुप्त जानकरी हासिल कर इस मामले का पर्दाफाश किया है. इस मामले में टैंकर के चालक इंद्रजीत राजनाथ यादव (39, सुल्तानपुर) व ट्रांसपोर्टर टैंकर मालिक दिलीप कुमार यादव (50, न्यू मुंबई) ने खाद्य तेल निकालकर अमोल इंगले (30, भुसावल, जलगांव) को बेचा था. किसी के ध्यान में ना आये, इसलिए टैंकर की दुर्घटना को अंजाम दिया व तेल नदी में बहने का झूठा बहाना बनाया था. पुलिस ने आरोपी दिलीप कुमार यादव (50) व अमोल इंगले को गिरख्रतार किया है. उनके पास से टैंकर तथा खाद्य तेल की रकम 8,03,700 रुपये व कार सहित कुल 38,03,700 रुपयों का माल जब्त कर अन्य आरोपियों की जांच तलेगांव पुलिस कर रही है.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अप्पर पुलिस अधीक्षक विक्रम साली, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे के मार्गदर्शन में सपुनि. रामेश्वर धोंडगे, पुलिस उपनिरीक्षक दादाराव पंधरे, पुलिस अमलदार सचिन गायधने, पुलिस सिपाही संदेश चव्हाण, गौतम गवले, महिला पुलिस कर्मी मेघा चवड़े व साइबर क्राइम के पुलिस अधिकारी व अमलदार ने की है.