अमरावती

भीषण आग में दो एकड केले की फसल जलकर खाक

बागान में बिजली का तार टूटकर गिरने से 16 लाख का नुकसान

अंजनगांव सुर्जी/ दि.6 – तहसील के हुसैनपुर खोडगांव में रहनेवाले मो. आसिफ मो. शरीफ ने अपने चार एकड खेत में केले की फसल लगाई थी. उसकी फसल पककर तैयार हो चुकी थी. जल्द ही केलों की कटाई करनेवाले थे. इस दौरान अचानक बिजली के शार्टसर्किट से बिजली का तार टूटकर खेत में गिरा. इसकी वजह से केले के पेड जलने लगे. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलकर दो एकड खेत में लगी केले की फसल जलकर खाक हो गई. जिसके चलते 16 लाख रूपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.
खेत में लगी आग के कारण केले की फसल के साथ ही तुषार सिंचाई के पाईप, मल्चिंग पेपर, पेड को सहारा देने के लिए लगाये गये बांस जलकर खाक हो गये. अंजनगांव नप के दमकल विभाग को घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक दो एकड खेत में लगी तैयार फसल व अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई. मोमिनपुरा निवासी मो. आसिफ ने महावितरण के उपविभागीय अभियंता से ज्ञापन के माध्यम से नुकसान भरपाई देने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button