अमरावती

शार्ट सर्किट से दो एकड का गेहूं जलकर खाक

लाखों का नुकसान, जरूड के हनुमतखेडा की घटना

वरूड/ दि. 12 -जरूड निवासी किसान का हनुमतखेडा परिसर में खेत है. खेत में संतरे के पेड और गेहूं की फसल लगी थी. परंतु खेत में लगे ट्रांसफार्मर में शार्टसर्किट की वजह से आग लग गई. इस भीषण आग में दो एकड खेत का गेहूं जलकर खाक हो गया और संतरे के पेड बुरी तरह से झुलस गए. जिससे किसान को लाखों रूपए का नुकसान हुआ.
जरूड निवासी किसान उषा वानखडे और साहेबराव वानखडे के हनुमतखेडा परिसर में दो एकड खेत में संतरे के पेड और गेहूं की फसल लगाई थी. खेत में महावितरण का ट्रांसफार्मर लगा है और वह भंगार अवस्था में खुला पडा है. ट्रांसफार्मर को लेकर किसान ने कई बार शिकायत दी. परंतु महावितरण ने इस वक्त कोई ध्यान नहीं दिया. महावितरण की लापरवाही के कारण ट्रांसफार्मर में शार्टसर्किट होकर आग की चिंगारिया गेंहूं की खडी फसल में गिरी. जिससे गेहूं में आग लगने के कारण दो एकड खेत का गेहूं आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गया. संतरे के पेड भी बुरी तरह से झुलस गए. महावितरण कंपनी की लापरवाही के कारण लाखों रूपए का नुकसान हुआ है, ऐसा आरोप किसान ने लगाया. अगर इस बारे में कार्रवाई नहीं की गई तो ग्राहक न्यायालय में शिकायत देंगे, ऐसा मनोज वानखडे ने कहा. उस समय महावितरण के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, पुलिस कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button