अमरावती

वरुड-मोर्शी तहसील में उपलब्ध करायी दो एम्बुलेंस

विधायक देवेंद्र भुयार के हाथों लोकार्पण

वरुड/प्रतिनिधि दि.२१कोरोना व अन्य बीमारियों के बढते संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विविध उपाय योजनाएं चलायी जा रही है. इस घडी में मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने स्थानीय विकास निधि से वरुड-मोर्शी तहसील की स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिए दो हायटेक एम्बुलेंस उपलब्ध कराकर दी है. वरुड के किसान भुवन ने एम्बुलेंस का लोकार्पण समारोह पूर्व कृषिमंत्री तथा शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख के हाथों किया गया.
इस अवसर पर वरुड नगर परिषद की नगराध्यक्ष स्वाती आंडे, मोर्शी नगराध्यक्ष मेघना मडघे, पूर्व जिप अध्यक्ष रमेशपंत वडसकर, जिप सदस्य राजेंद्र बहुरुपी, राकपां तहसील अध्यक्ष बालु कोहले पाटिल, मोर्शी तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, पार्षद डॉ. प्रदीप कुर्‍हाडे, पार्षद महेंद्र देशमुख, शिवसेना तहसील अध्यक्ष विजय निकम, राकपां शहर अध्यक्ष जीतेंद्र शाह, सुधाकर बेेले, संजय डफरे, डॉ. प्रवीण चौधरी, डॉ. प्रमोद पोददार, संजय कानुगो, बंडू साउत, प्रभाकर काले, प्रफुल्ल अनासाने, कमलाकर पावडे, रोशन दारोकर, संदीप खडसे, हितेश साबले, ऋषिकेश राउत, गौस अली, अतीक मीर, डॉ. प्रवीण चौधरी, डॉ. दलवी, कृष्णा सोनारे, अभिजीत पाटिल, किशोर हेलोडे, किशोर चांबोले, आकाश बेलसरे, स्वप्नील आजमकर मौजूद थे.

Back to top button