अमरावती

कर्ज अदा करने के लिए चुराए ढाई लाख रुपए

राजापेठ के पुराने मालिक की दुकान में नौकर ने की चोरी

डेढ वर्ष पहले बनाई थी डुप्लिकेट चाबियां
अमरावती-दि.20  राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के राजापेठ परिसर स्थित एक कम्प्युटर सामग्री बिक्री की दुकान में डेढ वर्ष पहले काम करने वाले नौकर ने उस समय दुकाने के ताले की नकली चाबी तैयार की थी. उसी चाबी का उपयोग कर कल शुक्रवार की देर रात उसने दुकान में प्रवेश कर ढाई लाख रुपए नगद चुरा लिये. इसके बाद राजापेठ पुलिस ने कुछ ही घंटे में चोर को गिरफ्तार कर लिया. ऑनलाइन निकाले कर्ज को अदा करने के लिए मंगेश मारोटकर ने चोरी की, ऐसा मंगेश ने पुलिस के समक्ष कबुल किया है.
मंगेश विनोद मारोटकर (22, वडगांव जिरे, पारडी, अमरावती) यह गिरफ्तार किये गए चोर का नाम है. राजापेठ परिसर के गुलशन कॉम्प्लेक्स में सुपर कम्प्यूटर नामक दुकान है. इसी दुकान में मंगेश डेढ वर्ष पूर्व काम करता था. उसने तीन साल इस दुकान में का किया. इस समय कई बार दुकान बंद करते समय दुकान का ताला लगाता था. इसके कारण दुकान की चाबी उसके पास रहती थी. इस बीच उसने उन चाबियों के सहारे नकली चाबी तैयार कर अपने पास रखी थी. इस बीच गुरुवार की देर रात दुकान मालिक अजय शंकरराल बुधलानी दुकान बंद कर घर चले गए. शुक्रवार की सुबह शटर का ताला खुला था. काउंटर से ढाई लाख रुपए नगद व सीसीटीवी की हार्डडिस्क चुराली थी. इसकी जानकारी मिलते ही राजापेठ के थानेदार मनीष ठाकरे अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. दुकान मालिक ने बताया कि, 3 माह पूर्व मंगेश दुकान पर आया और उसने काम मांगा. मगर उस समय उसे काम पर नहीं रखा. जिसके कारण मंगेश पर संदेह बढ गया. पुलिस ने संदेह के आधार पर मंगेश को गिरफ्तार कर कडी पूछताछ की तब उसने चोरी करने की बात कबुल करते हुए कर्ज अदा करने के लिए चोरी करने की बात बताई, ऐसी जानकारी थानेदार मनीष ठाकरे ने दी है.
बॉक्स
रात में चोरी और सुबह 1 लाख का कर्ज अदा
मंगेश ने कुछ दिन पूर्व ऑनलाइन कर्ज लिया था. कर्ज वक्त पर अदा न करने के कारण कर्ज देने वाले ने मानसिक रुप से प्रताडित करना शुरु किया था. उसके रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर उसकी बदनामी शुरु की थी. जिसके कारण उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया. उसने ढाई लाख रुपए की रकम चुराई थी. जिसमें से शुक्रवार की सुबह ही उसके पास पुलिस पहुंचने से पहले 1 लाख रुपए कर्ज देने वाली कंपनी को अदा कर दिये, ऐसी जानकारी पुलिस के तहकीकात में सामने आयी.

Related Articles

Back to top button