अमरावती

किराना दुकान से ढाई हजार लीटर डीजल जब्त

चांदूर बाजार के तलेगांव मोहना में चल ही थी डीजल की अवैध विक्री

चांदूर बाजार/दि.7– समिपस्थ तलेगांव मोहना स्थित किराना दुकान में डीजल की अवैध विक्री होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. जहां से 12 ड्रम में भरकर रखा गया करीब ढाई हजार लीटर डीजल बरामद हुआ. जिसे देखकर पुलिस भी हैरत में पड गई. माना जा रहा है कि, इस किराना दुकान संचालक ने अपनी दुकान में अवैध डीजल पंप ही खोल रखा था.

जानकारी के मुताबिक 4 दिसंबर को रात 8 बजे सरमसपुरा पुलिस को सूचना मिली कि, सरमसपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले चांदूर बाजार तहसील के तलेगांव मोहना स्थित एक किराना दुकान में अवैध तरीके से डीजल का स्टॉक रखा गया है. जिसके बाद पुलिस के पथक ने तलेगांव मोहना पहुंचकर आसिम शादाब शेख अख्तर के किराना दुकान की जांच पडताल की. जहां पर 200-200 लीटर वाले 12 ड्रम में करीब ढाई हजार लीटर डीजल भरा हुआ पाया गया. इस डीजल की कीमत 94 लीटर प्रतिलीटर के हिसाब से 2.25 लाख रुपए आकी गई है. इस पूरे माल को बरामद करने के साथ ही सरमसपुरा पुलिस ने आसिम शादाब के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button