अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में इन्फलूएंजा के दो और स्वाइन फ्लू का एक मरीज मिला

तीनों मरीज जिला अस्पताल में भर्ती

* नवाथे और रविनगर परिसर बन रहा हॉटस्पॉट
अमरावती/ दि. 18- अमरावती मनपा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण बढता जा रहा है. साथ ही इन्फ्लूएंजा के मरीज भी पाए जा रहे है. नवाथे और रविनगर परिसर इस संक्रमण का हॉटस्पॉट होता जा रहा है. कल 36 नमूनों की जांच करने पर तीन मरीज कोरोना के और दो मरीज इन्फ्लूएंजा बी -विक्टोरिया के पाए गए. साथ ही इसी परिसर का 14 अप्रैल को एक स्वाइन फ्लू का मरीज पाया गया है. दिनों दिन बढते तापमान के बावजूद शहर में इन्फ्लूएंजा बी- विक्टोरिया और स्वाईन फ्लू के मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है.
जानकारी के मुताबिक संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की प्रयोगशाला में सोमवार को 36 नमूनों की जांच की गई. इनमें से तीन मरीज कोरोना के तथा दो मरीज इन्फ्लूएंजा बी- विक्टोरिया के पाए गए. यह दोनों मरीज रविनगर परिसर के अंबा विहार क्षेत्र के बताए जाते है. नवाथे और रविनगर परिसर से ही इन्फ्लूएंजा , एच-3 एन-2 के मरीज पाए जाने से यह परिसर के संक्रमण का हॉटस्पॉट होता जा रहा है. तीन दिन पूर्व इसी परिसर से स्वाईन फ्लू का भी एक मरीज पाया गया है. इन तीनों मरीजों पर जिला अस्पताल में उपचार जारी है. इसके पूर्व पाए गए इन्फ्लूएंजा बी- विक्टोरिया के मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए है. लेकिन ग्रीष्मकाल के इस मौसम में भी कोरोना, इन्फ्लूएंजा के मरीज पाए जाने से प्रशासन में खलबली मच गई है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि बरसात के मौसम में इन्फ्लूएंजा के मरीज पाए जा सकते है. जापान में इस तरह का ‘यामागाटा’ संक्रमण अधिक पाया जाता है. जो अधिक घातक है. लेकिन राज्य में इन्फ्लूएंजा बी- विक्टोरिया और एच-3 एन-2 के मरीज पाए जा रहे है. मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए प्रशासन द्बारा इस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वैक्सीन की व्यवस्था रखी गई है. प्रशासन ने किसी भी नागरिको को भयभीत न होकर बुखार, सर्दी, खांसी होने पर जांच करने की सलाह दी है.

 

Related Articles

Back to top button