अमरावतीमुख्य समाचार

अंजनगांव में सशस्त्र डाका डालने वाले दो गिरफ्तार

छह फरार डकैतों की पुलिस को सरगर्मी से तलाश

* लखाड रोड के गोदाम से 4 लाख रुपए की रकम लूटकर भागे थे
अमरावती/ दि. 7- अंजनगांव शहर में 4 दिसंबर की रात लखाड रोड स्थित मो. फारुख के गोदाम में अज्ञात डकैतों ने डाका डालकर मो. फारुख व चौकीदार को बेदम पीटा और वहां से 4 लाख रुपए की रकम लूटकर फरार हो गए थे. अंजनगांव पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. उसके बाद ग्रामीण अपराध पुलिस व अंजनगांव पुलिस के पांच दल तैयार किये. इस दौरान पुलिस ने दो डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस फरार छह आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. गिरफ्तार किये गए उबेद खां और आतिब नियाजन ने उनके छह साथियों के साथ डाका डालने का अपराध कबुल कर लिया है.
उबेद खां शफी खां (34, भालदारपुरा, अंजनगांव) व आतिफ नियाज अब्दुल मुनाफ (29, डब्बीपुरा, अंजनगांव) यह गिरफ्तार किये गए दोनों डकैतों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा पुलिस के चार व अंजनगांव का एक पुलिस दल इस डकैती के मामले में तहकीकात कर रहे थे. इस दौरान गोपनिय व तकनीकी जानकारी के आधार पर उबेद खां व आतिफ नियाज को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पायी. आरोपियों से पूछताछ करने पर पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. जब पुलिस ने अपना पुलिसियां हाथ दिखाया तब उन्होंने डाका डालने का अपराध कबुल किया. इतना ही नहीं तो अन्य जिलों के छह साथियों के साथ मिलकर डाका डालने का अपराध कबुल किया है. फरार छह डकैतों की तलाश में अपराध शाखा पुलिस का दल रवाना किया.
इस कार्रवाई में पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिंद्र शिंदे, ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, अंजनगांव के थानेदार दिपक वानखडे के नेतृत्व में अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक रामेश्वर धोंडगे, पुलिस उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर, नितीन चुलपार, तस्लिम शेख, श्रेणी पुलिस उपनिरीक्षक मुलचंद भांबुरकर, अमलदार त्र्यंबक मनोहर, संतोष मुंदाने, दीपक उईके, शरद माहुलकर, सुनील महात्मे, बलवंत दाभणे, सचिन मिश्रा, रवि बावणे, युवराज मानमोठे, सै. अजमत, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, रवि वर्हाडे, स्वप्नील तंवर, सागर नाठे, पंकज फाटे, निलेश डांगोरे, सचिन म्हसांग, अमोल केंद्र, चालक प्रमोद शिरसाट, संदीप नेहारे, कमलेश पाचपौर, अंजनगांव के सहायक पुलिस निरीक्षक राठोड, अमलदार विजय शेवतकर, विशाल थोरात, शुभम मांडकर, जयसिंग चव्हाण, कमलेश मुराईत व सायबर सेल के दल का समावेश है.

Related Articles

Back to top button