अमरावती/दि.8- ग्रामीण इलाकों में तिवसा और चांदूर बाजार थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर चोरी का प्रयास करते समय दो मोटरसाइकिल सवारों को पकड लिया गया. तिवसा तहसील के वरुड कोलवण खेत शिवार में सुरेश शंकरराव लांबाडे (45) ने खेत में जाकर जायजा किया तब खेत में लाकर रखे लोहे के 2 एंगल गायब दिखाई दिए. यह एंगल धनंजय लक्ष्मण बालस्कर (45) नामक व्यक्ति एमएच-27/सीएस-6468 क्रमांक की दुपहिया पर ले जाता हुआ दिखाई देने पर उसे पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया.
तिवसा पुलिस ने संदिग्ध बालस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दूसरी घटना चांदूरबाजार के कृषि उपज मंडी परिसर में घटी. अजय गजानन म्हाला (53) नामक व्यक्ति ने इस संदर्भ में शिकायत दर्ज की है. आष्टी ग्राम निवासी संदिग्ध सौरभ श्रीकृष्ण आढाव (26) नामक युवक उपज मंडी परिसर से एमएच-27/सीएम-9283 क्रमांक की दुपहिया पर सोयाबीन चुराकर ले जा रहा था, तब उसे पकड लिया गया. अजय म्हाला की शिकायत पर चांदूर बाजार पुलिस ने संदिग्ध सौरभ के खिलाफ मामला दर्ज किया है.