अमरावतीमहाराष्ट्र

चार मंदिर की दानपेटी फोडनेवाले दो गिरफ्तार

धामणगांव रेलवे से पहले दुपहिया चुराई

* एलसीबी दल की कार्रवाई
* तीन जिलो के 8 मामले उजागर
धामणगांव रेलवे/दि.4 – ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने अमरावती ग्रामीण सहित अकोला, वाशिम जिले के विविध मंदिर की दानपेटी फोडकर हजारो रुपए का माल चुरानेवाले दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया. विशेष यानि इन दोनों बदमाशो ने धामणगांव रेलवे से दो दुपहिया वाहन चुराकर ग्रामीण क्षेत्र के चार मंदिरो की दानपेटी फोडने की कबूली दी. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकद 28 हजार रुपए और दो मोटर साईकिल सहित कुल 88 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक पकडे गए आरोपियों के नाम मूर्तिजापुर निवासी सूरज नवलसिंग ठाकुर और गुजरात राज्य के सूरत जिले में रहनेवाले सुलतान शेख रशीद शेख (22) है. बताया जाता है कि, कुछ दिन पूर्व धामणगांव रेलवे शहर में दोपहर में एक ही समय दो दुपहिया वाहन चोरी हो गए और उसी रात दो मंदिरो में चोरी हुई. यह घटना ताजा रहते दर्यापुर और बनोसा थाना क्षेत्र में चार मंदिरो की दानपेटी से हजारो रुपए उडा लिए गए. इस कारण एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे ने उपनिरीक्षक सागर हटवार, मूलचंद भांबूरकर, जवान अमोल देशमुख, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, चेतन गुल्हाने, रितेश वानखडे के दल ने आरोपियों का पता लगाकर उन्हें पकडने में सफलता प्राप्त की. पूछताछ में इन आरोपियों ने चार मंदिर में चोरी की कबूली दी. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Related Articles

Back to top button