अमरावती/दि.11 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाथे चौक स्थित मनपा की खाली पडी जगह पर 2 लोग रायल चैलेंजर्स तथा लखनउ सुपर जायंट्स के बीच चल रहे आईपीएम क्रिकेट मैच पर मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा खेल रहे है, ऐसी जानकारी मिलने पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के विशेष पथक ने वहां छापा मारा तथा विनोदकुमार लक्ष्मीनारायण चांडक (44, स्वस्तिक नगर) सहित एक अन्य युवक ऐसे 2 आरोपियों को ऑनलाइन सट्टा खेलते गिरफ्तार किया.
इन दोनों आरोपियों के मोबाइल में एक गैर कानूनी सॉफ्टवेअर डाउनलोड किया हुआ था. जिसके जरिए आईडी बनाकर आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा खेला जा रहा था. इस बारे में पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि, उन्होंने यह एप औरंगपुरा निवासी आकाश चावरे नामक व्यक्ति से लिया था. जिसके साथ वे लोग ऑनलाइन सट्टा खेला करते है. इन दोनों लोगों में से एक आरोपी की मोबाइल रिकॉर्डिंग चेक करने पर पता चला कि, अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आयी फोन कॉल के जरिए आईपीएल क्रिकेट मैचों पर खायवाली व लगवाडी करने का काम इन दोनों आरोपियों द्बारा किया जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने विनोद चांडक सहित एक अन्य युवक को तुरंत अपनी हिरासत में लिया. वहीं आकाश चावरे की तलाश करनी शुरु की. इन तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 420, 465, 468, 471 व 34 तथा महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में विशेष पथक के पुलिस उपनिरीक्षक गजानन राजमल्लु, पोहेकां सुनील लासुरकर, नापोकां जहीर शेख व अतुल संभे तथा पोकां राहुल ढेंगेकर, विनोद काटकर व सागर ठाकरे द्बारा की गई.